इटारसी। पथरोटा पुलिस ने सिवनी छपारा के छात्रों से लूट मामले का खुलासा किया है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य फरार है।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एसपी नर्मदापुरम डॉ. गुरूकरण सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यह सफलता मिली है।तथा एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान व थाना पथरोटा की टीम द्वारा फरियादी अजय उइके एवं मनोज उईके के साथ इटारसी बैतूल हाईवे आर्डिनेंस फैक्ट्री ओवर ब्रिज पर चाकू दिखाकर दो मोबाईल, डिजिटल घड़ी व 5000 रूपये लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
फरियादी अजय उईके पिता रामप्रसाद उईके उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेटेवानी थाना कुरई जिला सिवनी ने अपने दोस्त मनोज उईके के साथ 01 अगस्त 2022 के रात्रि करीब 12.30 बजे आकर पथरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दोपहर बाद 04 बजे पिपलानी सोनागिरी भोपाल से हमारे घर वापस सिवनी मोटर साईकिल क्रमांक M.P. 40 MR. 9785 आर वन 15 से जा रहे थे जैसे ही जामई कला फोर लाईन ब्रिज पर हम लोग बाथरूम के लिये रात करीब 00.15 बजे रूक गये और मोटर साईकल साईड में खड़ी करके हम दोनों बाथरूम करने लगे। इतने में हमारे पीछे आने वाले लड़के मोटर साईकिल से आये और हम दोनों के पास में रुक गये और उन्होंने उनकी बाइक खड़ी करके मेरे दोस्त मनोज उईके के पास में आये मैं उस समय बाथरूम कर रहा था मनोज से एक लड़के ने पूछा कि यहां पर क्या एक्सीडेन्ट हुआ है क्या? तो मनोज ने उन लड़कों से कहा कि नहीं, हम तो केवल बाथरूम के लिये रूके हैं। इतने में दूसरे ने कहा कि तुम कहां से आ रहे हो, तो मनोज ने कहा कि हम भोपाल से आ रहे हैं और पूछा कि कहां जा रहे हो, तो मनोज में बताया कि हम सिवनी जा रहे हैं मनोज के गले में एक लड़के ने चाकू अड़ा दिया और मेरे से कहा कि हाथ ऊपर कर। मैंने मेरे दोनों हाथ ऊपर उठा लिया। फिर दो लडके मेरे पास में आकर मेरे पैन्ट के जेब से मोबाईल ओपो एफ 17 प्रो और नगदी रुपये 5000/-पुरे 500-500 के नोट थे और मेरे हाथ की पहनी घड़ी स्मार्ट छीन लिया। फिर मैंने जो बेग टंगा पीट पर था बेग में क्या है बता करके मुझे हाथ से सिर पर मारने लगे और मनोज के पास का मोबाइल छीन लिया और पर्स भी निकाल लिया था लेकिन उसके पर्स में रूपये पैसे नहीं थे। फिर हम दोनों से हमारे मोबाईल के पासवर्ड एवं फोन पेय का पासवर्ड भी चाकू दिखा कर पूछ लिया ये तीनो लड़के बैतूल की ओर मोटर साईकिल से भाग गये। कुल कीमती मशरूका 25000/- रू. का छीन कर ले गये रिपोर्ट पर अप.क्र. 186/2022 धारा 394 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा लूट के संबंध में प्राप्त निर्देशों के आधार पर एसडीओपी इटारसी के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण में थाना पथरौटा की पुलिस के द्वारा 08 दिन के अंदर संदेहीयानों से बारीकी एवं हिकमत अमली से पूछताछ कर एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपी 1. काशिफ पिता मोहम्मद असलम उम्र 28 वर्ष निवासी दमुआ थाना दमुआ जिला छिन्दवाड़ा हाल सतलापुर आईसर कम्पनी के सामने विंडाल कम्पनी सतलापुर जिला रायसेन, 2. रियाज खान पिता अजीज खान उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 06 मण्डीदीप जिला रायसेन, 3. राजेश मौर्या उर्फ भय्यू पिता ईश्वरदेव मौर्या उम्र 24 साल निवासी मकान नं.65 वार्ड नं. 11 बंगाली डाक्टर के पास सतलापुर नादौर जिला रायसेन, 4. सुमित तोमर पिता जयसिंह तोमर उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेशन रोड वार्ड नं. 01 हनुमान मंदिर बगीचा कालोनी मण्डीदीप जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में एक आरोपी प्रवीण उर्फ काला फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से फरियादी अजय उईके एवं मनोज उईके से लूटे गये दो मोबाईल, घटना में इस्तेमाल चाकू, एक अन्य चाकू, घटना में इस्तेमाल मोटरसायकल, एक अन्य मोटरसायकल बरामद किया गया प्रकरण में धारा 412 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान, सउनि मानिक सिंह वट्टी, सउनि हीरालाल धुर्वे, सउनि के. पी. खेडले, सउनि रेखा मुनिया, प्रआर 260 हेमन्त, प्रआर 312 विनोद, प्रआर 547 विजय, आर 853 संदीप, आर. 148 गोपाल, आर 589 सियाराम, प्रआर (चालक) 447 कन्हैयालाल गौर एवं साईबर शाखा नर्मदापुरम् के निरीक्षक सुरेश फरकले एवं उनकी टीम के आरक्षक अभिषेक, संदीप एवं दीपेश एवं थाना श्यामपुर जिला सिहोर, थाना मण्डीदीप जिला रायसेन, थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा स्टाफ की अहम भूमिका रही है।