इटारसी। नवागत टीआई गौरव बुंदेला आज शाम बाजार में दल बल के साथ निकले। निशाने पर वह बेलगाम कथित फल विक्रेता थे, जो अब तक किसी से नहीं डरे और बदस्तूर अपने हिसाब से बाजार में व्यापार करते आ रहे थे। इन फल विक्रेताओं के हाथ ठेले फल सहित जब्त किए गए हैं।
पुलिस के साथ नगरपालिका का राजस्व विभाग का अमला भी मौजूद रहा। सभी ठेलों को जब्त कर नगरपालिका के गोदाम में रखा गया है। टी आई गौरव बुंदेला का कहना है जो भी फल विक्रेता हैं, वह नगर पालिका द्वारा तय किए स्थान पर अपनी दुकान लगाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। बाजार के व्यापारी भी लगातार इन अव्यवस्था फैलाने वाले फल विक्रेताओं पर कारवाई की मांग कर चुका है।