ट्रेन से टकराकर घायल हुए व्यक्ति को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। पुलिस (Police) ने इटारसी (Itarsi) में रात्रि के समय ट्रेन (Train) से टकरा जाने पर गंभीर रूप से घायल हुए 50 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।

जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) के थाना इटारसी (Police Station Itarsi) के अंतर्गत दक्षिण बंगलिया (South Bangaliya) के पास एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा कर घायल हो गया है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है, सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room,) डायल-100 भोपाल (Dial-100 Bhopal, में 14 अगस्त 2024 को रात्रि 01:23 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर इटारसी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक अनिल यदुवंशी (Anil Yaduvanshi), तुलसी राम कोडले (Tulsi Ram Kodale) तथा पायलेट शेख अलीम (Sheikh Aleem) ने घटना स्थल पर पहुंच कर बताया कि 50 वर्षीय राजू कैथवास ( Raju Kaithwas) उम्र 55 साल निवासी दक्षिण बंगलिया इटारसी चलती ट्रेन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल इटारसी (Government Hospital Itarsi) पहुंचाया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!