इटारसी। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने आज थाना प्रभारी गौरव बुंदेला की चाइनीस मांझे की बिक्री पर रोक लगाने ज्ञापन दिया है। टीआई ने कहा कि चाइनीस मांझे का विक्रय करने वालों पर कार्यवाही कर मांझा जब्त किया जाएगा।
मनीष ठाकुर ने कहा कि शासन द्वारा एवं नर्मदापुरम कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधित चाइनीस मांझा, जो की बाजार क्षेत्र में बिक रहा है एवं इसके विक्रय से इटारसी शहर में इस चाइनीस मांझे के कारण एक बड़ा हादसा भी हो गया है। यह चाइनीस मांजा जानलेवा है। मकर संक्रांति का पावन पर्व आ रहा है, इस पर लोग पतंग उड़ाते हैं जिसमें चाइनीस मांझे का उपयोग न हो इसके लिए हम सब मिलकर जागरूकता अभियान तो कर रहे हैं किंतु प्रशासन से निवेदन है कि वह जिन दुकानों पर इसकी बिक्री हो रही है उन्हें जब्त कर विक्रय पर प्रतिबंध लगायें।
थाना प्रभारी बुंदेला ने कहा कि कल से ही हम एक अभियान चलाएंगे एवं चीनी मांझे को जब्त करेंगे एवं कार्रवाई कर स्कूल और कॉलेज में जागरूकता अभियान भी पुलिस द्वारा चलाया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकार बसंत चौहान की उपस्थित थे।