दो दिन में 8694 बच्चों को पिलायी पोलियो दवा

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) की टीम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पिछले दो दिनों में 8694 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी।पल्स पोलियो अभियान (Pulse polio campaign) के पहले दिन 8926 बच्चों को दवा पिलायी थी। इस तरह से अभियान के पहले चरण में कुल 17620 बच्चों को दवा पिलायी जा चुकी है। इस चरण में 17864 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य था।
डॉ.एसपीएम अस्पताल (Dr.spm hospital) से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्य का 98 फीसद बच्चों को इस चरण में दवा पिलायी है। बीते दो दिन में घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलायी गयी और उनके घरों पर पी मार्क सहित दिनांक और पोलियो बूथ क्रमांक अंकित किये हैं। इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकारण की जानकारी ट्रैकिंग पत्रक में ट्रैक की गई। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए अधीक्षक डॉ.एके शिवानी एवं पल्स पोलियो कार्यक्रम प्रभारी डॉ. आरके चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शहरी आशा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया है।