राजनेताओं को कंस, शकुनी और दुर्योधन जैसे आचरण से बचना चाहिए : आचार्य पांडे

Rohit Nage

इटारसी। गोंची तरौंदा मार्ग पर श्री वैष्णवी कॉलोनी परिसर में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण पंच कुंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार के साथ यज्ञ की परिक्रमा लगा रहे हैं।

यज्ञ के आचार्य पं. विजय पांडे ने व्यास पीठ से संबोधित करते हुए राजनेताओं के लिए बहुत कटु बात कही और कहा कि राजनेताओं को शकुनी, कंस, दुर्योधन जैसे आचरण से बचना चाहिए। राजनेताओं को युधिष्ठिर, अर्जुन, बलराम से सीखना चाहिए कि किस तरह धर्म की रक्षा के लिए जीवन को समर्पित किया जाता है। श्री पांडे ने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होने से इस क्षेत्र में यजमान परिवार सहित सभी के घर और अधिक खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का विशाल मंदिर इस बात का प्रमाण है कि करोड़ों श्रद्धालु प्रभु की सेवा में लगे हुए हैं।

जिनकी मति भ्रष्ट हो गई है, अथवा वोट की लालच में जो प्रभु श्री राम के मंदिर उद्घाटन का विरोध कर रहे हैं उनको इस महा पाप का भागीदार बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। यज्ञ के विश्राम के पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। सोमवार को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होगा एवं दोपहर 1 बजे पूर्णाहुति होगी और उसके पश्चात भगवान की प्रसादी का वितरण होगा। शिव दरबार की प्राण प्रतिष्ठा भी इस समय की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!