मतदान दल पहुंचे, केन्द्रों पर तिलक लगाकर किया स्वागत

Rohit Nage

इटारसी। मतदान दलों (Polling parties) का मतदान केन्द्रों पर पहुंचना शुरु हो गया है। आज जिला मुख्यालय नर्मदापुरम (Narmadapuram) से मतदान दलों को निर्वाचन संबंधी सामग्री देकर रवाना किया। मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों का पुष्प माला पहनाकर, तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

आदर्श मतदान केंद्र इटारसी एमजीएम कॉलेज वाणिज्य भवन (MGM College Commerce Building) में मतदान दलों के आने पर एसडीएम नीता कोरी (SDM Neeta Kori), एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा (Chief Municipality Officer Mrs. Ritu Mehra) ने तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर का स्वागत किया। नर्मदापुरम के आदर्श मतदान केंद्र, शासकीय फूलवती जायसवाल प्राथमिक स्कूल कोठी बाजार (Government Phoolwati Jaiswal Primary School Kothi Bazar) में भी मतदान दलों का तिलक कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

सुबह मतदान दलों को सामग्री वितरण सुचारू रूप से किया गया और मतदान दलों को सामग्री के साथ केंद्रों के लिए रवाना किया। आज 16 नवंबर को जिले की चारों विधानसभा में निर्धारित सामग्री वितरण केंद्रों पर मतदान दलों को सुगमतापूर्वक मतदान सामग्री का वितरण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Dr. Gurkaran Singh) ने निरंतर बारी-बारी से चारों विधानसभाओं का भ्रमण कर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।

एक नजर इटारसी के केन्द्रों पर

  • कुल मतदान केन्द्र – 98
  • पिंक मतदान केन्द्र क्र.175 – 01 एमजीएम कालेज कॉमर्स विंग
  • आदर्श मतदान केन्द्र क्र.172- 01 एमजीएम कालेज कॉमर्स विंग
  • युवाओं के लिए मतदान केन्द्र क्र. 178 – शासकीय गर्ल्स कॉलेज
  • सुगम मतदान केन्द्र क्रमांक 209 – सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल
  • कुल मतदाता इटारसी – 91,372
  • मतदान केन्द्र शहरी – 80
  • मतदान केन्द्र ग्रामीण – 18

Leave a Comment

error: Content is protected !!