इटारसी। नगर पालिका परिषद द्वारा आज बाजार से प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलिथिन (single use polythene) के खिलाफ अभियान चलाकर 8 किलो पॉलिथिन जब्त की गई है।
राजस्व विभाग की टीम ने बाजार में कई दुकानों पर पहुंचकर सिंगल यूज पॉलिथिन बेग्स मिलने पर उसकी जब्त की और चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान जहां पॉलिथिन मिली, उन दुकानदारों से बतौर जुर्माना कुल 15 सौ रुपए वसूल किये गये हैं। दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलिथिन बैग्स का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी गई है।
गौरतलब है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद नगर पालिका ने कई बार दुकानदारों की बैठक लेकर समझाईश दी है। हर रोज कचरा वाहनों से अनाउंस किया जाता है, बावजूद इसके मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कई दुकानदार बंद नहीं कर रहे हैं।