पूजा को मिला बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड

Rohit Nage

इटारसी। बालीवुुड (Bollywood) अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने इटारसी (Itarsi) की पूजा राजपूत को संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) में सम्मानित किया।
यहां पहली बार एक ऐतिहासिक कार्यक्रम ब्यूटीफुल एक्सपो अवार्ड (Beautiful Expo Award) का आयोजन जबलपुर ब्यूटीशियन वेलफेयर एसोसिएशन (Jabalpur Beautician Welfare Association) के सानिध्य में स्त्रियार्थ अध्यक्ष डॉ आराधना चौहान, संस्थापक नेता चौबे एवं अभिषेक श्रीवास्तव ने किया जिसमें इटारसी की पूजा राजपूत पुत्री चंदन सिंह, माता हेमलता राजपूत को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट (Best Makeup Artist) के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में पूरे हिंदुस्तान से लगभग 900 आर्टिस्ट (Artist) और मॉडल्स (Models) ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय जूरी राजू ओपे, अल्फा रॉजर, अमोघ और एक्ट्रेस अमीषा सेठी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!