घर पर कर रहे थे पॉजिटिव मरीज का उपचार, होगी मुखिया पर एफआईआर

घर पर कर रहे थे पॉजिटिव मरीज का उपचार, होगी मुखिया पर एफआईआर

प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया

इटारसी। कमला नेहरु पार्क के पास भारत टाकीज रोड पर रहने वाले एक परिवार के यहां आए मेहमान को तबीयत खराब होने के बाद मालवी अस्पताल (Malvi Hospital) होशंगाबाद में भर्ती किया था। लेकिन, उसके परिवार उसे डिस्चार्ज करा लाए और घर पर ही ऑक्सीजन लगाकर उसका उपचार किया जा रहा था। प्रशासन को सूचना मिलने पर आज उक्त परिवार को फटकार लगायी और छह अन्य सदस्यों का टेस्ट कराया है। बताया जाता है कि प्रशासन ने संबंधित मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है वहीं अन्य सदस्यों का टेस्ट कराया है। पता चला है कि अभी दो सदस्य और हैं जिनके विषय में परिवार ठीक से जानकारी नहीं दे रहा है। प्रशासन उन पर एफआईआर कराने की तैयारी कर रहा है। सवाल तो होशंगाबाद के मालवी अस्पताल पर भी उठ रहे हैं कि आखिर बिना नेगेटिव रिपोर्ट आये अस्पताल ने मरीज को कैसे डिस्चार्ज कर दिया? यदि किया था तो प्रशासन को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गयी।

इस मामले में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) का कहना है कि प्रशासन की मेहनत से नगर कोरोना से मुक्त होने को है। पर लोगो में जागरूकता की कमी से फिर वही स्थिति खड़ी हो सकती है। जहां सोनू पराशर के संयुक्त परिवार में रहने आये सास-ससुर संक्रमित होने के बाद मालवी हॉस्पिटल होशंगाबाद में भर्ती हुए थे। जिसके बाद आज शाम मालवी हॉस्पिटल द्वारा मरीज के परिजनों के पास पैसे नहीं होने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। दोनों गंभीर मरीजो को परिजन वेंटिलेटर वाहन से इटारसी स्थित निवास पर लाये और यहां घर के सभी सदस्यों के साथ ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर व पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश देकर दोनों गंभीर मरीजों को इलाज के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भेजा और घर के 6 सदस्यों के सेम्पल कराये तथा उन्हें आइसोलेट किया है।

इनका कहना है…
प्रशासन अपनी पूरी मेहनत कर रहा है। पर लोगों को जागरूक होना जरूरी है, जहां यह परिवार निवास करता है। इलाका घनी आबादी वाला है। साथ ही यह मुख्य बाजार क्षेत्र है। ऐसी जगह इस तरह के गंभीर मरीजों को रखने से संक्रमण फैलेगा। इस मामले में परिवार के मुखिया पर एफआईआर कराई जाएगी।
एमएस रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!