
हर रोज मिल रहे पॉजिटिव मरीज, आज मिले दो
इटारसी। शहर में धीरे-धीरे कोरोना (corona) का खतरा बढ़ता जा रहा है। नाफिक्री में हम स्वयं कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं जबकि जरूरत सावधान रहने की है। आज गुरुवार को भी शहर में दो लोगों में कोरोना वायरस (corona virus) पाया गया है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Choudhary) ने बताया कि आज सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में 180 लोगों की आरटी पीसीआर (RT PCR) जांच करायी गयी है और दो लोगों में कोरोना के वायरस का पता चला है।
TAGS civil HospitalCORONAcorona virusDr. Shyama Prasad Mukherjee Government HospitalHot NewsMMORedesignSuperintendent Dr RK Choudhary