इटारसी। पांच फरवरी को 11 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिले थे। इसके बाद से लगातार संख्या में कमी आ रही है। आज कुल मरीजों में कोरोना वायरस (corona virus) मिला है, जबकि 4 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज (discharge) किया गया है।आज तक इटारसी अस्पताल (itarsi hospital) में लिए गये सेंपलों में 464 मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया और उनमें से 433 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। आज की स्थिति में 36 एक्टिव केस (active case) हैं और केवल एक को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। 12 मरीज ऐसे हैं जिनका उपचार नगर से बाहर चल रहा है। 35 होम क्वारेंटाइन (home quarantine) हैं। आज अस्पताल में 118 लोगों के सेंपल (sample) एकत्र किये गये हैं।