31 अगस्त तक रिमझिम और हल्की वर्षा की संभावना

Post by: Rohit Nage

Possibility of drizzle and light rain till August 31
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। माना जा रहा है कि मानसून अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में विदाई लेगा। लेकिन फिलहाल 31 अगस्त तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज 27 अगस्त से 31 अगस्त तक हल्की वर्षा, रिमझिम या फुहारों वाला मौसम रहेगा। कहीं-कहीं बड़ी बूंदों वाला पानी कुछ समय के लिए गिर सकता है, लेकिन लगातार वर्षा के फिलहाल आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, शेष मध्यप्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं। आगामी दो दिन तो रिमझिम बारिश हो सकती है या फिर धूप-छांव वाला मौसम रहेगा।

नर्मदापुरम में 1 जून से आज तक 1017.2 मिमी वर्षा

जिले में 1 जून 2024 से आज 27 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक जिले में 1017.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 839.8 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 27 अगस्त 2024 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 1.9 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 0.0 मिलीमीटर, इटारसी में 1.4 मिलीमीटर, माखननगर में 3.0 मिलीमीटर, सोहागपुर में 4.2 मिलीमीटर, पिपरिया में 3.0 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 10.6 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 4.0 एवं तहसील डोलरिया में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।

सेठानी घाट का जलस्तर 945.90 फीट है, तवा जलाशय का 1163.47 फीट है, बरगी जलाशय का 422.05 मीटर एवं बारना जलाशय 348.07 मीटर दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है सेठानी घाट का अधिकतम जल भराव 967 फीट है, तवा जलाशय का अधिकतम जल भराव 1166 फीट है, बरगी जलाशय का जल भराव 422.76 मीटर है तथा बारना जलाशय का अधिकतम जल भराव 348.55 मीटर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!