साहू समाज की आराध्य माता कर्मा देवी पर डाक टिकट होगी जारी

Post by: Rohit Nage

Postal stamp will be issued on the worshipable mother of Sahu community, Karma Devi.

इटारसी। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर की मांग पर समाज की आराध्य माता कर्मा देवी पर एक पखवाड़े में डाक टिकट जारी करने का ऐलान केंद्रीय संचार मंत्री डा. चंद्रशेखर ने किया है। उक्त आशय की जानकारी रमेश के साहू एड्वोकेट राष्ट्रीय प्रभारी लीगल सेल और प्रदेश मुख्य सलाहकार रमेश के साहू एडवोकेट ने दी।

श्री साहू ने बताया कि भोपाल में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू छत्तीसगढ़ से देश के करोड़ों तैलिक साहू सदस्यों की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने मांग की थी कि माता कर्मा देवी पर डाक टिकट जारी करने की बहु प्रतीक्षित मांग को केंद्र के माध्यम से पूर्ण कराया जाए, जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हाल ही में तोखन साहू ने नई दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री डॉ चंद्रशेखर से मुलाकात कर कर्मा देवी पर डाक टिकट जारी करने का निवेदन किया, जिस पर एक पखवाड़े में सामाजिक भावना के अनुरूप आराध्य कर्मा देवी पर डाक टिकट जारी किए जाने का विश्वास डॉक्टर चंद्रशेखर ने साहू समाज को दिलाया है।

माता कर्मा देवी पर टिकट जारी किए जाने की मांग निरंतर रूप से प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू, संरक्षक बटनलाल साहू, डॉ हेमराज साहू, रामनारायण साहू, मुख्य सलाहकार रमेश के साहू एडवोकेट इटारसी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू भोपाल, ओमप्रकाश साहू इंदौर महासचिव रमेश साहू बैरसिया, राष्ट्रीय एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष अभा साहू, युवा अध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा की जातीे रही है। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा ने कर्मा देवी पर डाक टिकट जारी किए जाने के त्वरित निर्णय पर केंद्रीय डॉ चंद्रशेखर, तोखन साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, रामलाल गुप्ता और डॉ अरुण भस्मे का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!