इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सुशीला वरवड़े के मार्गदर्शन में ‘डॉ भीमराव अंबेडकर की 32 डिग्रियां’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ाया और कहा कि पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों में रचनात्मक ढंग से सोचना होता है जिससे आप श्रेष्ठ तरीके से अपने विचारों को पोस्टर पर अभिव्यक्त कर सकते हैं। इसमें विद्यार्थियों को अपने विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर प्राप्त होता है, इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान और जागरूकता को बढ़ावा देना है। श्रीमती सुशीला वरवड़े ने कहा कि यह संविधान का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है हर दिन समय सारणी के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शेष प्रतियोगिताएं भी समय सारणी के अनुसार होगी।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशी यादव, द्वितीय साहिल यादव, मुस्कान धुर्वे एवं तृतीय हेमा पटेल एवं कुमकुम सैनी रहीं। अंजना वाथरी, मनीषा उइके, आरती यादव ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, श्रीमती सुशीला वरवड़े डॉ असुंता कुजूर, डॉ. मुकेश जोठे डॉ मनीष चौरे, योगेश गौर, डॉ दुर्गेश कुमार लसगरिया एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।