---Advertisement---

सीएम राइज स्कूल में पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता हुई

By
On:
Follow Us

इटारसी। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइस स्कूल (Government Boys Higher Secondary School CM Rice School) में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा पर्यावरण पर पोस्टर, स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता हुई।

प्राचार्य एनपी चौधरी (NP Chowdhary) ने पर्यावरण दिवस के महत्व एवं इस वर्ष की थीम Beat Plastic Pollution के विषय में विस्तार से बताया। उप प्राचार्य उपेन्द्र साहू (Upendra Sahu) ने छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार पर्यावरण संरक्षण किया जाए। इको क्लब प्रभारी रंजिता धुर्वे (Ranjita Dhurve) ने सभी छात्रों से पर्यावरण की गतिविधि का संचालन कराया। रसिका कापसे ( Rasika Kapse) शिक्षिका ने सहयोग प्रदान किया। सभी छात्रों, शिक्षकों एवं पालकों ने पर्यावरण सरंक्ष्ण का संकल्प लिया।

माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक राम आशीष पांडेय ने छात्रों को प्लास्टिक किस प्रकार मानव जीवन के लिये हानिकारक है, समझाया। इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ में देवेन्द्र पटेल, मनीष दुबे, संतोष राणा, यूके देवान, आशीष श्रीवास, इको क्लब के सभी छात्र एवं पालक उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!