शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर पोस्टर, स्लोगन, मॉडल और नाट्य प्रतियोगिता

इटारसी। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (national energy conservation day) के अवसर पर आज शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) में कार्यशाला, पोस्टर, स्लोगन, मॉडल तथा नाट्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

इस अवसर पर कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, स्नेहान्सु सिंह, डॉ. संजय आर्य, अमित कुमार, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, श्रद्धा जैन, नेहा सिकरवार, तरुणा तिवारी, रश्मि मेहरा, क्षमा वर्मा, प्रिया क्लोसिया एवं छात्राएं उपस्थित थी। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रवि उपाध्याय एवं डॉ. मुकेश जोठे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस एक अनुस्मारक है कि अब हम अपने परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के साथ आसानी से चल नहीं सकते और अब हमें उनका संरक्षण करना चाहिए। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रवि उपाध्याय ने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के उपायों पर चर्चा की तथा छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के उपायों से अवगत कराया।

डॉ. मुकेश जोठे ने वर्तमान परिवेश में सोलर पैनल की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा सामान्य प्रयोगों के द्वारा ऊर्जा के दुरुपयोग के दुष्परिणामों से अवगत कराया। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने कहा कि एक पुरानी भारतीय कहावत है कि पृथ्वी, जल और वायु हमारे माता पिता से प्राप्त हमारे लिए एक उपहार नहीं है बल्कि हमारे बच्चों के लिए कर्ज है, इसलिए हमें ऊर्जा संरक्षण को एक आदत बनाने की जरूरत है।

संयोजक एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान के प्रभारी डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि ऊर्जा साक्षरता ही ऊर्जा संरक्षण का आधार है, ऊर्जा साक्षरता के माध्यम से लोगों में परंपरागत ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को कम कर गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों की उपलब्धता बढ़ाने हेतु उचित प्रौद्योगिकी का विकास तथा संसाधनों का दोहन करने की आवश्यकता है।

डॉ. संजय आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाने का मकसद लोगों को ऊर्जा के महत्व के साथ ही ऊर्जा की बचत के बारे में जागरूक करना है।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी यादव, द्वितीय खुशी महाला, तृतीय स्थान पर मनस्वी ठाकुर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया उइके, द्वितीय रुचिता पताड़े एवं तृतीय शारदा मेहरा रही। मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका पाल, द्वितीय सविता यादव एवं तृतीय  राखी यादव रही। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News