नहर किनारे सड़क और पुल पर गड्ढे बन सकते हैं दुर्घटना का सबब

Post by: Rohit Nage

इटारसी। इटारसी (Itarsi) से धर्मकुंडी मार्ग (Dharamkundi Marg) पर नहर (Canal) के पास का हिस्सा वर्षों से बनने की राह देख रहा है। इस मार्ग को बनते-बनते वर्षों हो गये, लेकिन नहर के दोनों तरफ दो बड़े हिस्से ऐसे ही छोड़ दिये गये हैं, अब इन हिस्सों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। बारिश के दौरान ये गड्ढे और बढ़े हो जाएंगे।

ग्राम जमानी (Village Zamani) निवासी स्कूल संचालक डॉ. सुभाष दुबे (Dr. Subhash Dubey) कहते हैं कि ये गड्ढे किसी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। पीपलढाना मुख्य नहर (Pipaldhana Main Canal) पर बारिश के शुरुआत में ही नहर के पुल के किनारे पर गड्डा के साथ ही साथ पुल पर भी गड्डे हो गये हैं, जो जानलेवा हो सकते हैं। यहां पर दोपहिया वाहनों का गिरना और चार पहिया छोटे वाहन नीचे से टकरा रहे हैं, जिससे कोई जानलेवा दुर्घटना की आशंका है। उन्होंने प्रशासन से इस ओर ध्यान देकर सुधार की मांग के साथ आम वाहन चालकों से भी निवेदन किया है कि वे संभल कर चलें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!