प्रतिदिन सुबह 9 से सायंकाल 7 खुलेगा
होशंगाबाद। होशंगाबाद शहर में कोरोना के निरंतर बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बर्तन व्यापारी संघ ने गुरूवार को बर्तन बाजार बंद रखने को लेकर सहमति दी है। बर्तन व्यापारी संघ ने गुमास्ता एक्ट के अंतर्गत गुरुवार को सभी बर्तन व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया। बर्तन व्यापारी संघ के प्रमुख केप्टीन करैया ने बताया की लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे है। अभी पूरी तरह से रुका नही है ऐसी महामारी को ध्यान मे रखते हुए विपरीत समय मे बर्तन व्यापारियों ने तय किया कि प्रतिदिन दुकान का समय प्रातः9 बजे से सांयकाल 7बजे तक रखा जाए।