Alert: मुर्गे और मुर्गियों में फ्लू की पुष्टि, सात दिनों के लिए चिकन मार्केट बंद

Alert: मुर्गे और मुर्गियों में फ्लू की पुष्टि, सात दिनों के लिए चिकन मार्केट बंद

बर्ड फ्लू की नौ जिलों में पुष्टि

भोपाल। बर्ड फ्लू (Bird flu) की रोकथाम के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश में अब.तक 9 जिलों इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगौन और गुना में कौओं में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हो चुकी है। अब तक 21 जिलों से 885 कौओं और 9 बगुलों की मृत्यु की सूचना मिली है। विभिन्न जिलों से 293 सेम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाल NIHSAD भोपाल को जाँच के लिये भेजे गये हैं।

इन जिलों में चिकन मार्केट बंद
इंदौर और नीमच जिले में बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र के आस-पास कुक्कुट बाजार (Poultry market) आदि को सतर्कता एवं सावधानी की दृष्टि से अगले सात दिनों के लिये बंद किया गया है। इंदौर के चिकन मार्केट (Chicken Market) में लगभग 200 मुर्गियों और 700 अण्डों तथा नीमच जिले के चिकिन मार्केट की दुकानों में लगभग 450 मुर्गियों का निस्तारण संक्रमण की रोकथाम के लिये किया गया है।

भय की स्थिति उत्पन्न न होने दें
संचालक पशुपालन ने कुक्कुट पालकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अनावश्यक भ्रम या भय की स्थिति उत्पन्न न होने दें। सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार की जा रही है। केन्द्र एवं राज्य शासन की एडवाइजरी के अनुसार पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता बरतें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!