
पावर ग्रिड ने सरकारी अस्पताल को 6 डस्टबिन भेंट किए
इटारसी। पावर ग्रिड (Power grid) इटारसी (Itarsi)ने आज अपने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (doctor Shyama Prasad mukharji shasakiy aspataal) में 6 डस्टबिन (dustbin)प्रदान किए। इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के चौधरी, पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक डीके नायर, रघुनंदन सिंह लोधी उप महाप्रबंधक, भरत वर्मा विधायक प्रतिनिधि, मोहम्मद इमाम, तेजमल सेन, जगदीश मुखर्जी सहित पावर ग्रिड और हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित थे।
CATEGORIES Sport Stories
TAGS Hot News