13 अगस्त को यहां विद्युत सप्लाई बंद रहेगी

बैतूल। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी(Power distribution company) लिमिटेड द्वारा 13 अगस्त गुरूवार को 11 केव्ही सोनाघाटी फीडर का काम किया जाएगा। सहायक यंत्री(Assistant Engineer) ने बताया कि सोनाघाटी फीडर(sonaghati feedar) के रखरखाव के कार्य के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सोनाघाटी, फोरलेन, पॉलीटेक्निक कॉलेज आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी।
CATEGORIES Betul News