गुर्रा फीडर से पांच घंटे नहीं मिलेगी बिजली

गुर्रा फीडर से पांच घंटे नहीं मिलेगी बिजली

इटारसी। गुर्रा फीडर (Gurra Feedar) से जुड़े गांवों में सोमवार 1 फरवरी को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक पांच घंटे बिजली नहीं मिलेगी। जेई अरुण चंदेल ने बताया कि 33 के व्ही गुर्रा फीडर की विद्युत प्रदाय सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि 33 केव्ही अंडर ग्राउंड केबल का कार्य किया जाना है एवं 33 के व्ही एचटी कनेक्शन में लाइटिंग अरेस्टर एवं अर्थिग का कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान 33 केव्ही उपकेंद्र गुर्रा, बिछुआ एवं तवानगर की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी, जिसमें ग्राम गुर्रा, सिलारी, रूपापुर, चिल्लाई, रामपुर, सोनतलाई, बिछुआ, कोठा, पानबर्री, गजपुर, तवानगर आदि ग्राम प्रभावित रहेंगे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!