इटारसी। मप्र कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ नगर शाखा इटारसी ने शांतिधाम में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए पीपी किट (PPE Kit) प्रदान किये हैं। संगठन के नगर अध्यक्ष ने शांतिधाम जनभागीदारी समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे को यह सामग्री प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल में संक्रमित का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पीपीई किट पहनकर किया जाना अनिवार्य है। ऐसे में कई गरीब परिवार होते हैं जिनके पास पीपीई किट के पैसे नहीं होते हैं। ऐसे लोगों को समिति की तरफ से पीपीई किट दी जाती है। समिति को सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य समाजसेवी लोग यह चीजें प्रदान करते हैं। इसी श्रंखला में कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रामशंकर सोनकर ने शांतिधाम समिति को 20 किट प्रदान की है। समिति की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया है।