इटारसी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (power distribution company) के गुर्रा वितरण केन्द्र के अंतर्गत ग्राम रूपापुर में किसान प्रदीप दुबे पर बिजली बिल की बड़ी रकम बकाया होने पर कंपनी ने उनकी बाइक कुर्की की कार्रवाई की है। उपमहाप्रबंधक पूनम तुमराम (Deputy General Manager Poonam Tumram) ने बताया कि अतिरिक्त तहसीलदार जलज वायकर (Additional Tehsildar Jalaj Vaykar), लाइनमेन बद्री चौरे के साथ मंडल की टीम ने गुर्रा वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम रूपापुर के किसान प्रदीप दुबे पर सर्विक क्रमांक 2071009672 पर 42871 रुपए और सर्विस क्रमांक 2071008342 पर 72,523 रुपए सहित कुल 1 लाख 15 हजार 394 रुपए बकाया होने पर वसूली हेतु बाइक कुर्की की कार्रवाई की।