प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन कल

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 8 दिसंबर को आयोजित होने वाले गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए निकायवार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी निकायों में योजना के तहत आवंटित राशि का सदुपयोग कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी पात्रों के घर की जियो टैगिंग कर उन्हें 8 दिसंबर को लाभान्वित किया जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने धान उपार्जन कार्य की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम को धान खरीदी की सतत मॉनिटरिंग कर सुचारू रूप से खरीदी कार्य सुनिश्चित कराने निर्देश दिए। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में अभी तक 21193 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की हैं, जिसमें से 3049 किसानों से 32377 मीट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 66.05 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। भुगतान एवं परिवहन की कार्यवाही सुचारू रूप से जारी है। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार ,जनपद सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!