कार्य के प्रति अत्यंत लापरवाही बरतने पर कूकड़ी के प्रभारी प्रधान पाठक निलंबित

Post by: Rohit Nage

Pradhan Pathak, in-charge of Kukri, suspended for being extremely negligent towards work

इटारसी। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संजय दिवेदी ने रामदास जिनोरिया, प्राथमिक शिक्षक, प्रभारी प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कूकड़ी, आदिवासी विकासखंड केसला, नर्मदापुरम को अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी केसला द्वारा जांच कर, प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार रामदास जिनोरिया प्राथमिक शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कूकड़ी, की नियमों के विपरीत व शासकीय नियमों के प्रति अत्यंत लापरवाही पाई गई। श्री जिनोरिया का उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में होने के कारण सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी केसला नियत किया है। निलंबन अवधि में श्री जिनोरिया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने शासकीय प्राथमिक शाला कूकड़ी के प्रभारी प्रधान पाठक का संपूर्ण प्रभार विद्यालय में पदस्थ श्रीमती मंजू यादव, प्राथमिक शिक्षक को अपने कार्य के साथ-साथ अस्थायी रूप से सौंपा है।

error: Content is protected !!