प्रज्ञान और जीपीएस ने राष्ट्रध्वज फहराने की प्रतिज्ञा ली

प्रज्ञान और जीपीएस ने राष्ट्रध्वज फहराने की प्रतिज्ञा ली

इटारसी। नगर के निजी स्कूल भी हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ रहे हैं। आज प्रज्ञान सीनियर सैकंड्री स्कूल (Pragyan Senior Secondary School) और जीनियर प्लानेट स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) के बच्चों ने तिरंगा लहराकर हर घर तिरंगा फहराने की प्रतिज्ञा ली।

हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Pragyan Senior Secondary School) में सभी बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया और सभी ने प्रतिज्ञा ली कि सभी अपने अपने घरों पर 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे फहराएंगे।

आज के आयोजन में विशेष रूप से अशोक सर एवं श्रीमती ममता खड़ायत का सहयोग रहा।

22

इसी तरह से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे घर घर तिरंगा अभियान के तहत जीनियस प्लानेट सीनियर सैकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) के विद्यार्थियों ने 13 से 15 अगस्त तक ससम्मान तिरंगा अपने अपने घर पर फहराने की शपथ प्राचार्य विशाल शुक्ला (Principal Vishal Shukla) द्वारा दिलाई गई साथ ही संकल्प दिलाया कि वह सभी अपने आस पास के लोगों को भी इस अभियान के प्रति जागरूक करेंगे आउट उन्हें भी तिरंगा घर पर फहराने के लिए प्रेरित करेंगे इस अवसर पर स्कूल संचालक जाफऱ सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीक़ी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!