प्रकाश पर्व के मौके पर लंगर का आयोजन

इटारसी। सिखों के दसवे गुरु, गुरु गोविन्द सिंघ के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज रविवार को सचखंड लंगर सेवा समिति (sachakhand langar seva samiti) ने जयस्तंभ चौक पर गुरु के लंगर का आयोजन किया। इस दौरान हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
आज जयस्तंभ चौक पर सचखंड लंगर सेवा समिति ने दसवें गुरु गोविंद सिंघ महाराज का प्रकाश उत्सव (Prakash Utsav) मनाया। इस दौरान समिति ने लंगर का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सचखंड लंगर सेवा समिति के रिम्पी बिंद्रा, जोगिन्दर सिंह, राजा तिवारी, बिट्टू बोहरा, गुरपाल, गुरमेल के साथ अन्य सेवादार मौजूद रहे।