प्रकाश पर्व पर समरसता मंच ने किया सहभोज

प्रकाश पर्व पर समरसता मंच ने किया सहभोज

इटारसी। समरसता युवा मंच (Samarsata yuva manch) के तत्वावधान में आज श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन किया गया। समरसता युवा मंच के संयोजक अभिषेक तिवारी (Convenor of Samrasata Yuva Manch Abhishek Tiwari) और अध्यक्ष मनजीत कलोसिया (Chairman Manjeet Kalosia) ने बताया कि सामाजिक सद्भाव, बंधुत्व और समरसता का संदेश देने हेतु आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक प्रमुख डॉ राजकुमार जैन और विभाग प्रचारक शिवशंकर की उपस्थिति में वार्ड 11, वाल्मीकि बस्ती में समाज के सभी वर्गों के बंधुओं ने एक साथ-एक पांत में बैठकर भोजन ग्रहण किया।
अतिथियों ने श्री गुरुगोविंद सिंघ जी महाराज के चित्र पर पूजन, माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी उपस्थित जनों ने साथ बैठकर चर्चा की तदुपरांत एक साथ बैठकर भोजन किया। विभाग प्रचारक शिवशंकर ने कहा कि भारत माता की संतान हम सभी सहोदर हैं। एक होकर, एक साथ रहकर धर्म और देश को मजबूत करना आवश्यक है। संघ ने सदैव एकात्मता और समरसता के विचार को अपनाया है। भोजनोपरांत उपस्थित सभी अतिथियों का गमछा भेंट कर सत्कार किया गया। कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमुख डॉ राजकुमार जैन, विभाग प्रचारक शिवशंकर, जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के प्रदेश महासचिव रमेश महोरिया, सकल वाल्मीकि पंचायत के जमादार सतीश डागर, चौधरी गोविंद चुटीले, वाल्मीकि महापंचायत के जिलाध्यक्ष शैंकी चुटीले, गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा के प्रधान जसबीर छाबड़ा, टीटू सलूजा, जगदीश मालवीय, हरप्रीत छाबड़ा, पूर्व सैनिक दशरथ सिंह राजपूत, राकेश जाधव, सजल गुप्ता, अधिवक्ता संदीप वर्मा, वरिष्ठ सदस्य बल्ला धौलपुरिया, अमरदीप खोड़े, प्रकाश चावरे, राजेश चावरे, बिक्कू ठाकुर, कर्तव्य बरगले, मनोज मरकाम, रोहित साल्वे, रोहित वेषकर, मयूर चावरे रितिक चौहान, प्रशांत चावरे, अमन बावरिया अजय तिवारी सहित अन्य साथी सहभागी बने।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!