प्रकाश पगारे, भारतीय कलाकार संघ की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त

Rohit Nage

Prakash Pagare appointed State President of Cultural Cell of Indian Artists Association

इटारसी। भारतीय कलाकार संघ (Indian Artists Association) ने इटारसी (Itarsi City) शहर के निवासी और वर्तमान में राजधानी भोपाल (Rajdhani Bhopal) में अपनी कला प्रतिभा के बलबूते पहचान बनाने वाले प्रकाश पगारे (Prakash Pagare) को संगठन के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। पगारे ने मध्य प्रदेश में हास्य कलाकार के तौर पर अपनी अमिट पहचान बनायी है।

उनकी इस उपलब्धि पर बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन के डायरेक्टर मोहम्मद कैफ साहब (Mohammad Kaif Sahab) एवं राष्ट्रीय संस्थापक अंकुर, राष्ट्रीय गौरव अध्यक्ष जेपी कृष्ण (JP Krishna) की फिल्म डायरेक्टर तमिलनाडु (Tamil Nadu) राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुमार कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश जेर (Rakesh Jer), सांस्कृतिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पचोर (Deepak Pachor), राष्ट्रीय सचिव इब्राहिम असलम (Ibrahim Aslam), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार (Narendra Kumar) एवं संघ के सभी पदाधिकारी ने बधाई प्रेषित की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!