इटारसी। प्राचीन श्री बूढ़ी माता मंदिर (Budhi Mata Mandir) निर्माण समिति सनखेड़ा नाका के तत्वावधान में मंदिर में नयी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और नवचंडी महायज्ञ का आयोजन आचार्य हरिओम मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
नवरात्रि के प्रथम दिवस गणेश पूजन के साथ कलश यात्रा, पंचांग पूजन, कन्या पूजन, जलाधिवास, मंडप प्रवेश हो चुका है। आज यहां मात्रिका पूजन और अन्नाधिवास का कार्यक्रम था। 9 अक्टूबर को धृत एवं अन्यवास, 10 को मंडल पूजन धूप एवं अग्निवास, 11 पंचमी को मंडलपूजन फूल एवं फलाधिवास, 12 को मिष्ठान आदिवास, 13 को मंडल पूजन महारूद्राभिषेक एवं भगवती का शैयाधिवास, अष्टमी पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं दशविधि स्नान, अभिषेक, अर्चन तथा पूर्णाहुति तथा 15 अक्टूबर को कन्याभोज होगा।