इटारसी। ग्रैंड एवेन्यू एलकेजी कॉलोनी के नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोलेनाथ, माता जगदंबे, शंकर पार्वती, राधा-कृष्ण, राम दरबार, हनुमान जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कल सुबह 11 बजे होगी।
दोपहर 12 बजे सात दिवसीय पंच कुंडी श्री राम रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात महा आरती होगी, तत्पश्चात 1 बजे से भंडारा होगा। रात्रि 8 बजे से विशाल देवी जागरण होगा। बुधवार को हजारों की संख्या में लोगों ने यज्ञ की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की कालोनी के डायरेक्टर दिनेश गोठी, निपुण गोठी, कॉलोनी समिति के अध्यक्ष मिलिंद रोंगे एवं सचिव शिव भारद्वाज ने सभी नागरिकों से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, यज्ञ की पूर्णाहुति महाआरती, भंडारे एवं देवी जागरण में शामिल होने की अपील की है।