प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति 86 वॉ राज्य स्तरीय दंगल में 42 जोड़ों ने दिखाये हुनर

Post by: Rohit Nage

महिला पहलवान भारती को नहीं मिला जोड़ीदार
राजेश शुक्ला, सोहागपुर।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति 86 वे राज्य स्तरीय दंगल में 42 जोड़ी पहलवानों ने अपने हुनर दिखाये। दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपने दांव-पेच दिखाए।

रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय परिसर में आम दंगल कमेटी एवं दाऊ दरयाब सिंह अखाड़ा की ओर से दंगल का आयोजन किया था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, समाज सेवी रामबाबू अग्रवाल, कन्नूलाल अग्रवाल, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल के साथ ही शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल, एसडीएम अखिल राठौर, शिक्षा समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल, प्राचार्य डॉ एनके नीखरा, जयराम रघुवंशी, भानु प्रकाश तिवारी, बीके शर्मा, शेरखान अधिवक्ता, शालिगराम सूर्यवंशी कृष्णा पालीवाल मौजूद थे। दंगल कमेटी के विजय अग्रवाल एवं अभिलाष सिंह चंदेल ने बताया राज स्तरीय दंगल में भोपाल, बुधनी इटारसी, होशंगाबाद, पिपरिया, बरेली, बैतूल, नरसिंहपुर, मालखेड़ी, मंडीदीप, रायसेन आदि के पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।

राज्य स्तरीय दंगल में पहलवानों की 42 जोड़ ने मेट पर अपने दांव पेंच दिखाए। बुधनी की महिला पहलवान भारती आई थी लेकिन जोड़ीदार नहीं मिल पाने के कारण कुश्ती नहीं हो सकी। निर्णायक देवी प्रसाद दुबे, नितिन कहार एवं अभिषेक सिंह चौहान रहे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।

आम दंगल में बुधनी पिपरिया, हरदा एवं सोहागपुर के पहलवानों ने कुश्ती कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दंगल के मैदान पर बाहर से आए खलीफाओं का सम्मान किया। पूरे दंगल का संचालन आकाश रघुवंशी ने किया। इस दौरान इंद्र कुमार दीवान, विजय कुशवाहा,वीरेंद्र शर्मा, जगदीश भावसार, जय चंदेल आदि मौजूद थे।

खलीफाओं को किया सम्मानित

दाऊ दरियाव सिंह अखाड़े की ओर से कमेटी के विजय अग्रवाल, अभिलाष सिंह चंदेल, आकाश रघुवंशी, सैयद हामिद अली, डॉ विजय कुशवाहा डॉ राधेश्याम रघुवंशी को सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!