होशंगाबाद। जिला टीकाकरण अधिकारी नलिनी गौड ने बताया कि 30 जुलाई शुक्रवार को जिले की 8 संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा, जिनमें जिला चिकित्सालय के एनसीडी परिसर में 100 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में 100, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतबा में 100 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा में 100 गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। सभी गर्भवती महिलाओं से अनुरोध है कि कोविड 19 टीकाकरण हेतु अपने साथ मोबाइल फोन एवं आधार कार्ड टीकाकरण केंद्र में साथ लेकर आएं। 18 प्लस आयु के नागरिकों के कोविड टीकाकरण हेतु सत्र 31 जुलाई दिन शनिवार को आयोजित किये जायेंगे जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।