इटारसी। होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ (Hoshangabad Jila Patrakaar sangh) के तत्वावधान में पत्रकारिता के पुरोधा श्री प्रेमशंकर दुबे (Premshankar Dubey) का 29 वॉ स्मृति दिवस 14 दिसंबर, सोमवार को शाम 4:00 बजे से श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में मनाया जाएगा।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा रहेंगे। उन्होंने संघ के सदस्यों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर आएं।
प्रेमशंकर दुबे स्मृति दिवस सोमवार को मनेगा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








