सोनासांवरी रेलवे फाटक पर ओव्हर ब्रिज निर्माण की तैयारी, विधायक ने देखी ड्राइंग डिजाइन

Aakash Katare

Dr RB Agrawal

रेलवे बनाएगी 72 मीटर बोस्ट रिंग गर्डर ब्रिज, लोनिवि तैयार करेगा एप्रोच रोड

राज्य और केंद्र सरकार की भागीदारी से खुलेगी तरक्की की नई राह

इटारसी। सोनासांवरी रेलवे फाटक पर बहुप्रतीक्षित ओव्हर ब्रिज निर्माण का काम जल्द शुरू होने वाला है। इस ब्रिज के निर्माण से करीब दो दर्जन गांव रेलवे क्रासिंग पर बिना रूके सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंच सकेंगे। बुधवार को विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने रेलवे अफसरों के साथ स्थल निरीक्षण कर परियोजना की ड्राइंग डिजाइन देखी।

प्रथम चरण में रेलवे यहां 20 करोड़ रुपये की लागत से 72 मीटर बोस्ट रिंग गर्डर ब्रिज का निर्माण कराएगी, इसके बाद राज्य सरकार की भागीदारी में यहां तीनों साइड 300-300 मीटर लंबे एप्रोच रोड का निर्माण होगा।

रेलवे के सीनियर एडीईएन श्याम नागर, एईएन ब्रिज बीजी पांडेय ने विधायक डा. शर्मा को बताया कि हमारी ड्राइंग डिजाइन फाइनल हो गई है, इसे मंजूरी के लिए जबलपुर भेजा गया है, वहां मंजूरी होते ही टेंडर काल कर वर्कआर्डर कर दिए जाएंगे।

डाॅ. शर्मा ने कहा कि रेलवे का काम तेजी से चल रहा है, पहले रेलवे अपना गर्डर ब्रिज तैयार कर देगी, इसके बाद ब्रिज कार्पोरेशन या लोक निर्माण विभाग जो भी एप्रोच रोड बनाएगा, उसे पूरा कराएंगे। राज्य सरकार की एजेंसी भी इस पर तेजी से काम कर रही है, इसकी वित्तीय मंजूरी भी जल्द होने वाली है।

इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, भाजपा नेता मनीष ठाकुर, नर्मदापुरम भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, नगर उपाध्यक्ष अर्पित मालवीय मौजूद रहे।

डा. शर्मा को अधिकारियों ने बताया कि पहले रेलवे 70 मीटर स्पान तैयार करेगी, इसके साथ ही एप्रोच रोड का काम शुरू करना पड़ेगा। रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपना काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। लोनिवि को भी वित्तीय मंजूरी के बाद काम शुरू करना है।

जाम से मिलेगी राहत

करीब दो दर्जन ग्रामीण क्षेत्र की आबादी, अपनी उपज लेकर मंडी जाने वाले किसानों एवं शहरी आबादी को राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचने के लिए बार-बार गेट बंद होने पर समस्या होती है। ब्रिज तैयार होने से ट्रेफिक डायवर्ट होगा, साथ ही इस क्षेत्र की तरक्की का रास्ता खुलेगा।

विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि एमपीआरडीसी बाईखेड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग तक सड़क का काम करा रही है, ब्रिज के ऊपर से रास्ता जा रहा है, ऐसी स्थिति में यहां सड़क बनाने को लेकर रेलवे और लोनिवि अधिकारियों की संयुक्त बैठक कराई जाएगी।

टी आकार का दूसरा ब्रिज होगा

  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर अग्रवाल पेट्रोल पंप से शुरू होकर ब्रिज सोनासांवरी गांव तक उतरेगा।
  • यह शहर का दूसरा टी आकार का ब्रिज होगा, जिसका एक रास्ता न्यास बायपास, दूसरा सोनासांवरी गांव एवं तीसरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ेगा। 

फायदा होगा

सोनासांवरी-सांवलखेड़ा मार्ग से कृषि क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचल लगा हुआ है। करीब दो दर्जन गांवों के किसान इटारसी मंडी आते हैं, इस क्षेत्र में तेजी से रिहायशी कालोनियां विकसित हो रही हैं। रेलवे फाटक बंद होने से बार-बार जाम लगता है। ओव्हर ब्रिज का निर्माण होने से आम जनता, किसानों को सुगम यातायात मिलेगा, इस क्षेत्र के विकास का रास्ता खुलेगा।

केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से हमारी विस में यह सौगात मिलने जा रही है। रेलवे और राज्य सरकार की प्रकिया जल्द पूरी हो, साथ ही तय समय सीमा में ब्रिज बनकर तैयार हो जाए, इसे प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा।

डाॅ. सीतासरन शर्मा, विधायक एवं पूर्व विस अध्यक्ष

Leave a Comment

error: Content is protected !!