डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई
इटारसी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा। यहां आईसीयू बनना है, नये भवन का काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये गये हैं। आज रोगी कल्याण समिति (rogee kalyaan samiti) की बैठक रेस्ट हाउस परिसर में हुई जिसमें अस्पताल में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुंवशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi), अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Hospital Superintendent Dr.RK Choudhary), विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (MLA representative Bharat Verma), कल्पेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, जसबीर सिंघ छाबड़ा, जयकिशोर चौधरी, डॉ.कमलेश कुम्हरे, रोकस सदस्य देवेन्द्र पटेल, पीडब्ल्यूडी एसडीओ पीके जैन, सब इंजीनियर एके मेहतो आदि उपस्थित रहे।
पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के लिए 2 लाख
तीसरी लहर का असर बच्चों में अधिक होगा, ऐसी आशंकाओं के बीच विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि बच्चों की सीटी स्कैन बहुत जल्दी नहीं होती है। ऐसे में डिजीटल एक्स-रे के लिए पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायक निधि से दो लाख रुपए दिये जाएंगे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से शीघ्रता से मशीन खरीदी के आर्डर करने के निर्देश दिये।
अन्य कार्यों के लिए 13 लाख देंगे
तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अस्पताल में अन्य जो जरूरतें हैं, उनके लिए भी विधायक डॉ. शर्मा 13 लाख रुपए देंगे। इससे पैथोलॉजी लैब का अपग्रेडेशन किया जा सकेगा और अन्य कार्यों में जहां जरूरत होगी, इस राशि का उपयोग किया जा सकेगा। दो माह में नये ओपीडी भवन को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये और सभी ने भवन का निरीक्षण भी किया है।
आधुनिक एम्बुलेंस और डेड बॉडी फ्रीजर
रोगी कल्याण समिति में विधायक डॉ. शर्मा ने अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिये कि आधुनिक एम्बुलेंस के लिए जो आर्डर किये हैं, उसे शीघ्रता से बुलाया जाए। तीसरी लहर की संभावना को देखते सभी काम शीघ्रता से हों। बैठक में ही श्री गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा ने डेडबॉडी फीजर देने की घोषणा कर एक सप्ताह में फ्रीजर आने का आश्वासन दिया।
सामान्य सर्जरी प्रारंभ करें, नाम लिखें
रोगी कल्याण समिति ने अस्पताल प्रबंधन से सवाल किये कि अस्पताल में एमएस सर्जरी की पदस्थापना के बावजूद सामान्य सर्जरी क्यों नहीं हो रही है? अधीक्षक को निर्देश दिये कि अस्पताल में तत्काल सामान्य सर्जरी प्रारंभ की जाए। सिविल अस्पताल परिसर में डिजीटल बोर्ड लगाकर पदस्थ डॉक्टर्स के नाम, नंबर, योग्यता सहित अंकित करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये।
सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद
कोविड-19 महामारी में दूसरी लहर के दौरान समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए रोगी कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों ने हृदय से धन्यवाद दिया है। रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर करतल ध्वनि से सिविल अस्पताल स्टाफ सहित कोविड के दौरान सेवा में लगे सभी सेवकों का आभार व्यक्त किया है।
इन पर भी सहमति
पुराने मेटरनिटी वार्ड के सामने 5 कमरे व 4 चैंबर का जनहित में उपयोग। टीनशेड बाउंड्रीवाल वेंटीलेशन के लिए जाली, पंखे एवं विद्युत सामग्री क्रय का निर्णय। बारिस के पानी का रिसाव रोकने छत पर वाटरप्रूफिंग कराने, विभिन्न वार्डों में खिड़की एवं दरवाजों पर लगी जालियां एवं प्रसूति वार्ड के प्रसाधन की मरम्मत। आंतरिक मार्ग एवं नालियों के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखेंगे, वहां से निदान नहीं हुआ तो नगर पालिका से करायेंगे। एलएचवी एस नॉर्टन की सेवानिवृत्ति उपरांत कोविड महामारी को देखते हुए रोगी कल्याण समिति के माध्यम से पुन: सेवा में रखने पर सहमति बनी। चिकित्सालय में रोकस के माध्यम से कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटर, वार्ड बॉय, आया, सफाईकर्मी ने कोविड महामारी और टीकाकरण में सराहनीय कार्य किया है, उनको प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि देने पर सहमति बनी। रोकस की शेष दुकानों के विषय में तय किया कि सरकारी गाइड लाइन से कीमत तय करके सीलबंद लिफाफों में ऑफर बुलाये जाएं, नयी बिल्डिंग बनने पर यहां खानपान हेतु कैंटीन व्यवस्था पर भी सहमति बनी।