इटारसी। 25 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन एवं 20 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी के लिए भाजपा की बैठक पत्रकार भवन में हुई।
पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा एवं 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर चर्चा कर प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री, बूथ बीएलए, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति सदस्य एवं समस्त कार्यकर्तायों से आह्वान किया है कि दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाएं। जिला महामंत्री मुकेश चंद मैना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बैठक में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक दीपक हरिनारायण अग्रवाल, प्रवीण तिवारी, धनपाल पटेल, दीपक बस्तवार, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, राहुल चौरे, मोहित सिंह मैना, प्रदीप रैकवार, अभिनव शर्मा, शैलेंद्र दुबे, गौरव बढ़कुर, नरेंद्र राजपूत, सौरभ मेहरा, जागृति भदोरिया, भगवान दास पप्पू पटेल, ओमप्रकाश मुन्ना उईके, राहुल बनर्जी, अजय मंजरिया, नितिन व्यास आदि उपस्थित थे।