- नगरपालिका के पास हैं पेयजल सप्लाई के लिए 16 पानी टैंकर
- पुरानी इटारसी बस स्टैंड स्थित ट्यूवबेल से भी पानी भरेंगे टैंकर
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने गर्मी में होने वाले जलसंकट ग्रस्त क्षेत्रों में वॉटर सप्लाई की प्लानिंग के साथ ही गैराज पहुंचकर तैयारी भी देखी। यहां इस दौरान जलकार्य विभाग के रविंद्र जोशी, राजा मालवीय सहित अन्य मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि नगरपालिका में 16 पानी के टैंकर मौजूद हैं, जिसमें से 8 एकदम सही हैं, 8 में कुछ मरम्मत कार्य होने हैं, जिन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यह तय किया है कि पानी इटारसी बस स्टैंड पर मौजूद ट्यूवबेल को वाटर सप्लाई व फायर पंप बनाया जाएगा।
पुरानी इटारसी क्षेत्र में इसी पंप से पानी की सप्लाई की जाएगी। आपको बता दें कि अभी पीपल मोहल्ला बिजली कंपनी के सामने और विश्वनाथ टॉकीज के पास मौजूद पंप से टैंकर पानी भरते हैं।
वार्ड 20 में नाली निर्माण का निरीक्षण
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पुरानी इटारसी में नाली निर्माण के लिए उपयंत्री आदित्य पांडे और भाजपा नेता आशीष मालवीय के साथ निरीक्षण किया। यहां दो स्थानों पर नाली निर्माण होना है।