सवा करोड करोड़ शिवलिंग निर्माण की तैयारियां प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

Preparations for construction of Rs. 1.25 crore Shivling started
Bachpan AHPS Itarsi

24 अक्टूबर को निकलेगी प्रचार हेतु बाइक रैली

नर्मदापुरम। श्रीविद्या ललिताम्बा समिति के तत्वावधान एवं आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में होने वाले सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय रुद्राभिषेक की तैयारी उत्साह के साथ की जा रही है इसमें जनसमर्थन एवं जनसहयोग मिल रहा है।

समिति द्वारा आज बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रचार प्रसार संबंधी योजनाओं पर निर्णय लिए। मुख्य रूप से प्रचार हेतु बाइक रैली का निर्णय लिया। 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे गुरुदेव के निवास से बाइक रैली प्रारंभ होगी।

बाइक रैली ईशान परिसर, मीनाक्षी चौक, भोपाल तिराहा, रसूलिया, एसपीएम, ग्वालटोली, रामजी बाबा, हलवाई चौक, सतरस्ता, इंद्राचौक, मोरछली चौक, सराफा चौक होते हुए सेठानी घाट से कोठी बाजार, मालाखेड़ी चक्कर रोड होते हुए हैप्पी मैरिज गार्डन पहुंचेगी।

error: Content is protected !!