रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां जारी

Post by: Rohit Nage

Preparations for Regional Industry Conclave and Swachh Survekshan continue
  • मीनाक्षी चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ
  • सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ ने किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों तथा नगर के विभिन्न चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण और स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर निरीक्षण किया। बुधवार से मीनाक्षी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है। वहीं नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्व कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

चौक चौहारों का होगा सौंदर्यीकरण

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने बताया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगर के चौक चौराहों का निरीक्षण सिटी मजिस्ट्रेट श्री रावत द्वारा किया गया है। उन्होंने 5 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती पटले ने बताया कि अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत को सड़क किनारे खड़े फल, सब्जी ठेले वालों को अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

मीनाक्षी चौक पर कार्य प्रारंभ

मीनाक्षी चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण कार्य में जो भी अड़चने आ रही है उन्हें तत्काल प्रभाव से दूर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सिटी मजिस्टे्रट ब्रजेंद्र रावत, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एसडीओपी पराग सैनी सहित, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, नपा के उपयंत्री आदि उपस्थित रहे।

नपाध्यक्ष ने दिए निर्देश

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा निर्माण एजेंसी को कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मीनाक्षी चौक के दुकानदारों से कहा है कि वे इस कार्य में सहयोग करें। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि हमारे वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में नगर विकास कार्य अनवरत जारी रहेंगे।

error: Content is protected !!