इटारसी। श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र श्री हनुमान धाम मंदिर (Shri Hanuman Dham Temple) समिति हर वर्ष की तरह इस साल भी रामभक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएगी। इसी तरह से श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर (Shri Swapneshwar Hanuman Temple), ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर (Gyarahmukhi Hanuman Temple) सहित नगर के अनेक हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारी चल रही है। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हवन-पूजन, शोभायात्रा, भंडारा सहित अनेक धार्मिक आयोजन किये जाएंगे।
श्री हनुमानधा मंदिर समिति श्री हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व निकाला जाने वाला चल समारोह इस बार दो दिन पहले निकालेगी। 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा, इसके पूर्व 21 अप्रैल की शाम 4 बजे मंदिर परिसर से चल समारोह पूरे शहर भ्रमण पर निकलेगा। इस साल चल समारोह का मुख्य आकर्षण श्री राम (Shri Ram) के अयोध्या मंदिर (Ayodhya Temple) की झांकी का रहेगा। चल समारोह में डीजे, ढोल, घोड़े, अखाड़ा प्रदर्शन एवं राम दरबार भी सजाया जाएगा। निकलेगा चल समारोह एवं शोभायात्रा रामभक्त हनुमान जी के प्रगटोत्सव पर 21 अप्रैल को शाम 4 बजे हनुमान धाम मंदिर परिसर ओव्हर ब्रिज से प्रारंभ होकर थाना, बस स्टेंड, स्टेशन रोड, आरएमएस चौराहा, जयस्तंभ, द्वारकाधीश मंदिर सराफा से होते हुए वापस हनुमान धाम मंदिर पहुंचेगी। चल समारोह में अयोध्या के राम मंदिर की झांकी, डीजे, बैंड, ढोल एवं अखाड़ा प्रदर्शन होगा।
22 अप्रैल की सुबह मंदिर के नवनिर्मित शिखर का पूजन एवं श्री रामायण समिति द्वारा रामायण पाठ का आयोजन सुबह 9 बजे से होगा। संयोजक नरेन्द्र तिवारी (Narendra Tiwari), मोहनदास चौरे (Mohandas Chaure) एवं हनुमान धाम भजन समिति रहेगी। 23 अप्रैल को नर्मदा स्नान (Narmada Snan) के बाद महाआरती के पश्चात सुबह 5:30 बजे हनुमान जन्मोत्सव आरती के साथ रामभक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दोपहर 12 बजे हवन पूजन, पूर्णाहुति के साथ रामायण जी की आरती की जाएगी। इसी दिन शाम 4 बजे से महाआरती एवं भंडारा होगा।
श्री स्वप्नेश्वर हनुमानधाम मंदिर
स्वप्रेश्वर हनुमानधाम मंदिर समिति श्री हनुमान जन्मोत्सव के अंतर्गत 21 अप्रैल को वाहन रैली निकालेगी। इस दिन सुबह 10 बजे से वाहन रैली श्री स्वप्नेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर परिसर में संपन्न होगी। 22 अप्रैल को शाम 4 बजे से श्री द्वारिकाधीश मंदिर (Shri Dwarkadhish Temple) से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री स्वप्नेश्वर हनुमानधाम मंदिर में संपन्न होगी। शोभायात्रा में पहली बार शिव परिवार एवं अघोरियों की चलित झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा फूलों से सुसज्जित चलित झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 23 अप्रैल को खंडवा (Khandwa) के सतीश बाथम (Satish Batham) की भजन माला होगी, दोपहर 1 बजे से छप्पनभोग, भंडारा प्रारंभ होगा। रात्रि 8 बजे से महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा।
श्री ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर
श्री ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम 23 अप्रैल को होगा। हवन-पूजन के बाद यहां दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक अनवरत भंडारा चलेगा। समिति ने हनुमान भक्तों से निवेदन किया है कि वे मंदिर में होने वाले भंडारा में महाप्रसादी ग्रहण करने अवश्य आयें।