स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी जोरों पर, तीन घंटे चला ओवरब्रिज पर सफाई अभियान

Post by: Rohit Nage

Preparations for Swachh Survekshan 2024 in full swing, cleaning campaign on overbridge lasted for three hours

नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Municipal Council President Neetu Mahendra Yadav) के निर्देशन पर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी (Sanitation Inspector Kamlesh Tiwari) की टीम द्वारा ब्रिज की साफ सफाई कार्य किया गया।

स्वच्छता निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि सीएमओ के निर्देशन में नालों एवं नालियों की सफाई कार्य निरंतर जारी है। वार्डो मे भी सफाई मित्रों द्वारा सफाई कार्य किए जा रहे हैं। श्री तिवारी ने बताया कि कचरा संग्रहण गाडिय़ों द्वारा वार्डों में घर-घर से गीला एवं सुखा कचरा लिया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में घाटों की सौंदर्यकरण एवं सफाई कार्य कुछ ही दिनों में स्वच्छता टीम द्वारा पूर्ण कर लिया जाएगा।

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा सभी रहवासी व्यापारियों से आग्रह किया है कि अपने घर दुकान से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में ही डालें। नालों खाली प्लाट में कचरा न डालें। पालिथिन (Polythin) का उपयोग नगर हित में बंद कर दें। नगर पालिका का सफाई में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!