रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियां जोरों पर, नगरपालिका द्वारा नगर को सजाया जा रहा है

Post by: Rohit Nage

Preparations for the Regional Industry Conclave are in full swing, the city is being decorated by the municipality.
  • – चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण जारी, सड़क किनारे से हटाए जा रहे अतिक्रमण

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु नगर को सजाया जा रहा है। नगर के सभी चौक चौराहों को मनभावन पेंटिग्स एवं प्राकृतिक दृश्यों से सजाए जा रहे हैं। साथ ही नगर की सड़कों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

रविवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा नगर का निरीक्षण कर अतिक्रमण दल प्रभारी और स्वच्छता निरीक्षक को कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

चौक चौराहों को सजाया जा रहा है

स्वच्छता नोडल अधिकारी उपयंत्री प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के मार्गदर्शन में स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियां जारी है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगर के चौक चौराहों का रंग रोगन किया जा रहा है। नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इधर अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत द्वारा प्रतिदिन सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाकर उन्हें समझाइश दी जा रही है। आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया।

यहां से हटाया अतिक्रमण

नपा के अतिक्रमण दल द्वारा आईटीआई रोड का सख्ती से अतिक्रमण हटाया गया है। सड़क किनारे बने कच्चे पक्के सभी अतिक्रमण को हटाकर सड़क को जेसीबी की मदद से प्लेन किया गया है। अतिक्रमण दल प्रभारी श्री राजपूत ने बताया कि उक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सतरस्ता, बीएसएनएल चौराहा, एनएमवी कालेज के सामने से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।

सीएमओ ने किया निरीक्षण

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर नगर को जहां दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है वहीं रविवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा नगर का भ्रमण कर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सौंदर्यीकरण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही फल एवं सब्जी के ठेले वालों को अपने निर्धारित स्थल पर पहुंचाने को कहा।

error: Content is protected !!