राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

होशंगाबाद। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) के मुख्य आतिथ्य में पवारखेड़ा में 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले जैविक कृषि प्रोत्साहन (Organic farming promotion) कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Superintendent of Police Santosh Singh Gaur), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल एवं अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतू नियुक्त किए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। राज्यपाल श्रीमती पटेल दोपहर 1 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1: 20 बजे होशंगाबाद आएंगी। वे होशंगाबाद जिले के पवारखेड़ा में आयोजित जैविक कृषि प्रोत्साहन कार्यक्रम में शामिल होंगी। श्रीमती पटेल दोपहर 2:40 बजे होशंगाबाद से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!