- – खेलो मध्य प्रदेश यूथ गेम्स की तैयारियों को लेकर बैठक हुई
नर्मदापुरम। जिले में आयोजित होने वाले खेलों मध्य प्रदेश यूथ गेम्स की तैयारी के संबंध में कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में इस बार कुल 19 खेल शामिल किए गए हैं, इनमें एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल-टेनिस, कुश्ती, शतरंज, मल्लखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग और टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।
Ùबैठक में जिला खेल अधिकारी ने पूर्व वर्षों में जिले के खिलाडिय़ों द्वारा किए प्रदर्शन की जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देशित किया है कि जिले में संचालित खेल संघ, शिक्षा विभाग आदि से समन्वय कर तथा निक की सहायता से खिलाडिय़ों का डेटाबेस तैयार कराया जाए। प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन आदि की भी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट तथा जिला खेल अधिकारी को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए खेल मैदानों आदि पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने निर्देशित किया है कि खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन के दौरान दस्तावेजों का सत्यापन कर लिया जाए तथा उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी इस संबंध में जिला खेल विभाग को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाए जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबिता राठौर, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल सहित जिले के खेल संघ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।