Prepare information for making welfare schemes

कल्याणकारी योजनाएं बनाने जानकारी तैयार करें

होशंगाबाद। मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग (MP Backward Classes Welfare Commission) के सदस्य प्रदीप पटेल ने गुरुवार को जिला पंचायत सभा गृह होशंगाबाद में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित पिछड़ा वर्ग के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria), सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण संगीता जैसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदीप पटेल ने कहा कि जिले में पिछड़े वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक उत्थान की योजनाओं के निर्माण के लिए सभी विभागों में वर्तमान में चल रही योजनाओं वह उनकी प्रगति का अध्ययन करना जरूरी है।

उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि विभागों की संरचना एवं योजनाओं में पिछड़े वर्ग की भागीदारी की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करें जिनमें शैक्षणिक संस्थाओं में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रहे लाभों का अध्ययन, जिले में पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का आकलन, तथा इसमें वृद्धि के उपायों की अनुशंसा की जाए। जिले में पिछड़े वर्ग के युवाओं हेतु कौशल उन्नयन कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण के संचालन की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने होशंगाबाद जिले में पायी जाने वाली अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के समस्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!