सेंट जोसफ कान्वेंट किंडर गार्टन के वार्षिक उत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Post by: Rohit Nage

Presentation of colorful programs in the annual function of St. Joseph's Convent Kinder Garten.

इटारसी। सेंट जोसफ कान्वेंट किंडर गार्टन प्रांगण में रंगारंग वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मुख्य अतिथि गायकोनालॉजिस्ट डॉ. शीतल दयाल के साथ प्राचार्य सिस्टर पुष्पा, उप प्राचार्य सिस्टर मेंटिल्डा एवं किंडर गार्टन प्रभारी सिस्टर सेलिस्टीना एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। छात्र छात्राओं ने प्रेयर डांस प्रस्तुत कर ईश्वर की वंदना की।

स्वागत भाषण छात्रा कृषा एवं अरिंजय ने दिया। मुख्य अतिथि डॉ. शीतल दयाल ने कहा आज इस विद्यालय के वार्षिक समारोह में उपस्थित होना मेरे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में छात्रों की अद्भुत प्रतिभा और अनुशासन देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो गई हूं। यह विद्यालय न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि सांस्कृतिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ है। उन्होंने पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों के साथ माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने पालकों को समय के सदुपयोग के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि मैं विद्यालय की प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण और अभिभावकों को बधाई देती हूं, जिन्होंने इन बच्चों को इतना प्रेरित और प्रोत्साहित किया। यह टीम वर्क और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस अवसर पर किंडरगार्टन के छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अतिथियों एवं पालकों का मन मोह लिया। अंत में सिस्टर सेलिस्टीना ने सभी का आभार माना। इस दौरान थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला उपस्थित थे। समापन राष्ट्रगान से किया।

error: Content is protected !!