संत शिरोमणि रामजी बाबा मेले में आज प्लेबैक सिंगर जॉली मुखर्जी की प्रस्तुति
नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदा पुरम संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेला 2023 का समापन आज 16 फरवरी 2030 को सायंकाल 4:30 बजे से किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले का समापन 18 फरवरी 2030 को महाशिवरात्रि पर्व पर किया जाना था, किंत महाशिवरात्रि के अवसर पर पचमढ़ी में लगने वाला नागद्वारी मेला में पुलिस प्रशासन व्यस्त होने के कारण संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले ने पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त न होने से 18 फरवरी तक लगने वाला मेला दो दिवस पूर्व 16 फरवरी को समापन किया जा रहा है।
16 फरवरी 2030 को संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले में मंच से म्यूजिकल नाइट जॉली मुखर्जी प्लेबैक सिंगर मुंबई द्वारा शानदार प्रस्तुति प्रदान की जाएगी। मेला आयोजकों ने नगर की जनता इस म्यूजिकल नाइट का भरपूर लाभ उठाने का अनुरोध किया है।
CATEGORIES cultural activity